Mahatma Gandhi Essay In Hindi - हेलो दोस्तों आपका StudyDev में आपका स्वागत है। आज हम आपको भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बापू गाँधी के बारे में जानकारी देने वाले है। हम आपको महात्मा गाँधी जी के जीवन की सभी वह बातों को बताने वाले है जो आप नहीं जानते।
हम आपको महात्मा गाँधी निबंध में महात्मा का जन्म कब हुआ, महात्मा गाँधी के पिता का क्या नाम है, महात्मा की माता का नाम क्या है और बहुत सारी ऐसी जानकारी को Mahatma Gandhi Essay In Hindi में शेयर करने वाला हूँ। अगर आप महात्मा गाँधी के बारे में जानकारी लेना चाहते हो तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े।
Mahatma Gandhi Essay In Hindi |
Mahatma Gandhi Essay In Hindi | महात्मा गांधी पर निबंध हिंदी भाषा में
महात्मा गाँधी कौन है - महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को 1869 में हुआ। इनका जन्म स्थान गुजरात का पोरबंदर नामक गाँव में हुआ। इनके पिता जी राजकोट दीवान का काम करते थे। हम भारत में 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती को मनाते है। इनकी माता एक धार्मिक विचारों वाली और कानूनों का पालन करने वाली औरत थी। गाँधी जी सत्य के पुजारी थे वह हमेशा सच का ही साथ देते थे। गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास कर्मचंद गाँधी था। इन्होने अपने नाम के पीछे अपने पिता का नाम जोड़ लिया था।
महात्मा गाँधी आरंभिक जीवन और शिक्षा - महात्मा गाँधी ने अपनी मैट्रिक अपने जन्म स्थान पोरबंदर से पूरी की। इसके बाद जब यह 13 साल के हुए तब इनकी शादी कर दी गई। विवाह के बाद गाँधी जी उच्च शिक्षा लेने के लिए विदेश चले गए। वहाँ पर इन्होने ने लॉ की पढ़ाई की और बैरिस्टर बन कर भारत में आए और मुंबई में वकालत शुरू कर दी।
एक मुक़दमे के काम से इनको दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा यहाँ पर अंग्रेजों के द्वारा भारतीयों के साथ दुर्वयवहार को देख कर इनके मन को बहुत ही दुःख पहुंचा। इसके जब वह 1915 में भारत भारत वापस आए तो तब इन्होने सत्यग्रह आंदोलन को आरंभ किया। 1920 में असहयोग आंदोलन और 1928 में साइमन कमीशन का बयकाट कर दिया। देश आज़ादी में हिस्सा लेने के कारण इनको कई बार जेल भी जाना पड़ा।
महात्मा गाँधी का परिवार - महात्मा गाँधी के पिता का कर्मचन्द गाँधी था। इनकी माता का नाम पुतलीभाई था। इनका विवाह 13 वर्ष आयु में हो गया। इनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गाँधी था ,वह गाँधी जी से 6 बडी थी। महात्मा गाँधी और कस्तूरबा के पिता दोनों एक अच्छे मित्र थे। उन्होने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने के लिए इनका विवाह कर दिया।
महात्मा गाँधी अपने परिवार में सबसे छोटे थे इनके दो बड़े भाई और एक बड़ी बहन थी। इनको अपनी पत्नी से चार बेटे प्राप्त हुए। इनके बेटे का नाम हरिलाल गाँधी, मणिलाल गाँधी,देवदास गाँधी और रामदास गाँधी थे। गोपाल कृष्ण महात्मा गाँधी जी के पोते थे जो कि 2004 से 2009 तक पच्छिम बंगाल के राजयपाल के तौर पर काम किया।
Mahatma Gandhi Essay In Hindi |
Mahatma Gandhi Essay In Hindi - गांधी महत्वपूर्ण क्यों है?
महात्मा गाँधी को पूरा देश राष्ट्रपिता कहता है अर्थात वह पूरे देश के निर्माता है। महात्मा गाँधी सवतंत्रा आंदोलन के प्रथम नेता थे। गाँधी जी ने कई आंदोलनों को चलाया। ताकि देश को आज़ादी मिल सके। इसलिए हम उनकी महानता को नकार नहीं सकते। गाँधी जी ने कभी भी अपने अंदोलन में सासतर का इस्तेमाल नहीं किया। गाँधी जी महात्मा उपाधि नेता जी सुभाष चंदर बोस ने दी। महात्मा गाँधी देश को स्वतंत्रा दिलाने में सबसे आगे थे। महात्मा गाँधी ने सारे देश को शांति का पाठ पढ़ाया है।
इसलिए पूरा देश महात्मा गाँधी जी को महान कहने से नहीं चुकता और गाँधी जी द्वारा पाये गए देश की आज़ादी योगदान इनको और भी महत्वपूर्ण बनाता है।
महात्मा गाँधी जी के आंदोलन - अगर हम बात करे महात्मा गाँधी निबंध हिंदी में उनके द्वारा आरंभ किये गए आंदोलनों की तो इन्होने 6 आंदोलनो को चलाया। यह आंदोलन 1916 से लेकर 1945 तक चले जिनके आप नाम देख सकते हो।
- भारतीय सवतंत्रा संग्राम (1916 -1945 )
- खिलाफत आंदोलन ( 1919 - 1924 )
- चंपारण और खेड़ा सत्याग्रह ( 1919 -1998 )
- असहयोग आंदोलन ( 1920 )
- भारत छोड़ो आंदोलन , दित्तीय विशव युद्ध ,देश का विभाजन और भारत की आजादी (1942 )
- अवज्ञा आंदोलन ,नमक सत्याग्रह ,दांडी यात्रा ,हरिजन आंदोलन (1930)
महात्मा गाँधी जी की महत्वपूर्ण बातें और सिंद्धात - Mahatma Gandhi Essay In Hindi
- महात्मा गाँधी जी जब 1899 में दक्षिण प्रवास के समय इन्होने एंग्लो बोयर युद्ध में स्वाथ्य कर्मी का काम किया।
- भारत में चलने वाली लगभग 53 सड़के महात्मा गाँधी जी के नाम से है , जबकि 48 सड़के विदेशों में बनी हुई है।
- अफ्रीका के डरबन में गाँधी जी ने 3 फुटबॉल क्लब स्थापित किए।
- गाँधी जी के द्वारा चलाये गए आंदोलन 4 महाद्वीप और 12 देशों तक पहुंचा था।
- महात्मा गाँधी जी को अभी तक शांति नोबल पुरस्कार नहीं मिला और जब कि इनको 5 बार इसके लिए नोमिनेट किये गए।
- ना बोल बुरा
- ना देख बुरा
- ना सुन बुरा
No comments:
Post a Comment